पांच राज्यों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बाद आज राजस्थान और तेलंगाना में वोट डाले गए. राजस्थान में छिटपुट हिंसा को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक रहा. यहां 200 में से 199 सीटों के लिए कुल 72.14 फ़ीसद वोट पड़े हैं. तेलंगाना में 67 फ़ीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले हुए चुनावों की बात करें, तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए क़रीब 75 फ़ीसद मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 76 फ़ीसद से कुछ ज़्यादा वोट पड़े थे. जनता ने अपना काम कर दिया है. हालांकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. लेकिन एग्ज़िट पोल से करीब-करीब जनता के रुझान के संकेत मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. किसी को भी पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस वापसी कर रही है.