प्रियंका गांधी यूपी मिशन पर निकल गई हैं. सोमवार को प्रियंका गांधी ने लखनऊ में रोड शो किया. इसको लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'. मगर कांग्रेस या सोनिया गांधी का है कि 'बेटी को लाओ, बेटे को बचाओ'. राहुल गांधी की स्थिति थोड़ी खराब है. बेटी आ रही है , बेटे को बचाने के लिए. लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला'