प्रियंका गांधी आज से मिशन यूपी पर हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका आज पहली बार लखनऊ जा रही हैं. जहां पर वह पहले रोड शो करेंगी और फिर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. प्रियंका सोमवार को 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगी और एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर तक उनका रोड शो होगा. उनके स्वागत के लिए कई वेल्कम प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद होंगे. इस दौरान राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रियंका के साथ मौजूद होंगे.