सिटी सेंटर: गुजरात में प्रियंका गांधी ने की पहली रैली और अयोध्या को लेकर बैठक

  • 13:18
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2019
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi ) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन करने के बाद गुजरात के गांधीनगर में पहली बार रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना जरूरी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है उससे वह दुखी हैं. प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में करोड़ों लोगों को नौकरियां देने के अपने वादों को पूरा नहीं किया. लोगों को बांटा जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है और जो सच्चे मुद्दे हैं उनकी बात सरकार नहीं करती. वहीं, अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार मध्यस्थों के बीच बैठक होने वाली है. इसे लेकर बुधवार को बैठक की जाएगी.

संबंधित वीडियो