रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पुलिस तो ऐसी ही है योर ऑनर, अपने मास्टर के इशारे पर फंसाने वाली

  • 31:03
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2021
अगर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को सरकारी जांच एजेंसियों के कामकाज की रिपोर्ट मान ली जाए तो भारतीय जांच व्यवस्था की जर्जर हालत नजर आती है. सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और पुलिस चीफ जस्टिस की इन टिप्पणीयों से पहले से आप जानते हैं कि पुलिस और ये जांच एजेंसियां किसी बेकसूर को फंसाने और फंसे हुए कसूरवार को बचाने के खेल में कितनी आगे हैं. इन सब के पीछे राजनीतिक प्रभाव के अलावा करोड़ों रुपये के कारोबार का भी प्रभाव है.

संबंधित वीडियो