केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की कहानी भले पुरानी हो गई है लेकिन किस राज्य से कितने मंत्री बने हैं इसका उस राज्य में प्रचार जारी है. पिछले दिनों हमने दिल्ली में लगी एक होर्डिंग देखी और एक तस्वीर लखनऊ से प्राप्त हुई. दोनों ही होर्डिंग सरकार ने नहीं लगाई है. बीजेपी की तरफ से नहीं लगाई गई है लेकिन लाभ किसे होगा ये बताने की ज़रूरत भी नहीं.दिल्ली की होर्डिंग महिला समाज सेवा संगठन ने लगाई है. इतनी महंगी होर्डिंग लगाने वाले इस संगठन के बारे में हम पता नहीं लगा सके. मुमकिन है यह हमारी ही कमी हो. आप चाहें तो पता लगा सकते हैं. लखनऊ में जो होर्डिंग है उसे किसी ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया है.