रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वो जो हममें तुममें क़रार था…बिहार था…

  • 34:26
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2022
बिहार की कहानी सरकार गिरा कर फिर से बनाने की नहीं है बल्कि इस कहानी में सबसे बड़ी कहानी है कि क्या मोदी सरकार के मंत्री फोन कर विधायकों को करोड़ों रुपये का लालच दे रहे थे और जदयू तोड़ रहे थे? अगर यह बात सच है और जैसा कि नीतीश ने अपने विधायकों को इसकी रिकार्डिंग सुनाई है, तो आज सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी अपने सहयोगी दल की सरकार गिरा रही थी, करोड़ों रुपये का लालच दे रही थी जिससे गुस्सा कर नीतीश ने बीजेपी को ही सरकार से बाहर कर दिया?

संबंधित वीडियो