प्राइम टाइम : ललित लीला में सामने आए वसुंधरा के हस्ताक्षर

अभी तक बीजेपी यही कह रही थी कि जो भी दस्तावेज़ सामने आया है उस पर दस्तखत नहीं है। ललित मोदी ने कहा था कि दस्तखत है। अबकी बार पूरा दस्तावेज़ सामने आ गया है। यह वही हलफनामा है जिसके बारे में वसुंधरा ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। अब ये वही हलफनामा है जिस पर उनके दस्तखत हैं। पिछले हफ्ते जो आया था उसमें दस्तखत नहीं थे। लेकिन अब वसुंधरा राजे का सिग्नेचर है।

संबंधित वीडियो