संसद ने कृषि से जुड़े अहम विधेयकों को पास कर दिया है. पहले लोकसभा और फिर राज्य सभा में ये बिल पास हो चुके हैं. और अब इन पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार है जिसके बाद ये कानून बन जाएंगे. लेकिन इन बिलों को लेकर संसद से सड़क तक विरोध दिखाई दे रहा है. इनमे से एक बिल है कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण विधेयक 2020 और दूसरा है कृषक सशक्तिकरण व संरक्षण, कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020. ये दोनों विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास हो चुके हैं, इन बिलों को लेकर आज किसान बेंगलुरू में भी सड़कों पर उतरे.