इंटरनेट पर आप पंजाब वित्तीय संकट टाइप करेंगे तो आपको कई रिपोर्ट मिलेगी कि पंजाब वित्तीय संकट के दौर से गुज़र रहा है। जब भी ऐसी ख़बर आती है राज्य सरकार खंडन कर देती है। सरकार कहती है कि पंजाब को बदनाम किया जा रहा है लेकिन पंजाब के कर्मचारियों अधिकारियों से बात कीजिए तो कहते हैं सकंट तो है।