प्राइम टाइम : महंगाई की मार और दाल-दाल, दिल्ली-दिल्ली

  • 45:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2015
सोनिया महरौली से और उनकी बहन वंदना द्वारका से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिठाई पुल पर लगने वाले बाजार में दाल की तलाश कर रही थीं। सोनिया अपने छोटे बेटे को साथ ले आईं थीं। तेज गर्मी और बाजार की थका देने वाली भीड़ में किसी तरह जगह बनाकर दोनों बहनें सस्ती दाल तलाश रही थीं। दाल तो इस बाजार में हर जगह सस्ती ही थी मगर तलाश इस बात की हो रही थी कि किसकी दाल सबसे कम खराब है।

संबंधित वीडियो