प्राइम टाइम : नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कितना असर?

  • 38:04
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2017
अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का तात्कालिक असर क्या होगा, इन लागतों का आंकलन करना मुश्किल है, क्योंकि नोटबंदी के बाद सेक्टर दर सेक्टर आंकड़ों का आना अभी शुरू हुआ है. नोटबंदी के दीर्घकालिक बदलावों की दिशा और व्यापकता का आंकलना करना जल्दबाजी होगी. कई साल लग जाएंगे यही जानने में कि नोटबंदी का काले धन पर क्या असर पड़ेगा. वित्तीय बचत पर क्या असर पड़ेगा. यानी तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार के असर का पता लगाना मुश्किल है. प्राइम टाइम के आज के ऐपिसोड में देखिए इसी विषय पर एक खास चर्चा...

संबंधित वीडियो