बिहार का बेगूसराय इन दिनों तरह तरह के सराय में बदल गया है. सराय का मतलब होता तो लंबे सफर का छोटा सा ठिकाना जहां यात्रि अंधेरे होने पर सुस्साते हैं और अगली सुबह अपनी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. दिल्ली में एक है जुलैना सराय. यूसूफ सराय. बिहार में सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला बेगूसराय के एक गांव का लड़का जेएनयू गया था रिसर्च करने. आज उसने बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार के नाते पर्चा भर दिया. किसे पता था कि 2016 की घटना 2019 के बेगूसराय की तस्वीर बना रही थी. सोशल ट्रांसफोर्मेशन इन साउथ अफ्रीका 1994-2015 विषय पर कन्हैया कुमार की पीएचडी है. 11 फरवरी 1990 को नेल्सन मंडेला 27 साल बाद जेल से रिहा हुए थे. अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कन्हैया मंडेला के बाद अफ्रीका में आ रहे समाजिक बदलाव का अध्ययन कर रहे थे. कन्हैया के प्रोफेसर का नाम है सुबोध नारायण मलकर. स्कूल आफ इंटरनेशल स्टडीज का छात्र रहे हैं.