सिंपल समाचारः आईसीयू में चले गए छोटे उद्योग

  • 13:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2018
छोटे और लघु उद्योग आईसीयू में चले गए हैं. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एमएसएमई क्षेत्र को दीवाली का तोहफा दिया है. यह तोहफा है 59 मिनट में लोन मिलने का. भले ही एक घंटे के लोन पर कुछ विवाद खडे़ हुए हैं, मगर इस लोन की एमएसएमई क्षेत्र को बहुत दरकार है. सवाल है कि सरकार ने यह तोहफा क्यों दिया. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने पिछले कुछ समय से इस मुद्दे पर आवाज बुलंद कर रखी थी. राहुल गांधी का पूरा फोकस एमएसएमई सेक्टर पर रहा है. देखिए यह खास एपिसोड ऑनिंद्यो चक्रवर्ती के साथ.