राष्ट्रपति चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ रही है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव है. उससे पहले सरकार ने विपक्षी नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. राजनाथ सिंह ने एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार से बात की. साथ ही उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे और ममता बनर्जी से भी बात की है. फिलहाल किसी उम्मीवार पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है.