पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार को सीट देने को लेकर हुए विवाद पर राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ने ट्वीट कर सफाई दी है. अशोक मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि 30 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार को वी सेक्शन मे बैठने की जगह दी गई थी, जहां बहुत सीनियर लोग बैठे थे. और इस जगह पर उनको पहली पंक्ति में बैठने की सीट दी गई थी. उनके दफ्तर के किसी शख्स ने शायद इसे रोमन का वी यानी पांच समझ लिया.इस बारे में छपी गलत खबरों को देखते हुए ये सफाई जारी की जा रही है.