राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने गुरुवार को 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के अगले 5 सालों का विजन सामने रखा. राष्ट्रपति का अभिभाषण दरअसल सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड और वर्क प्लान होता है. इसमें बजट का संकेत छिपा था, तो कांग्रेस (Congress) के लिए आपातकाल जैसे चुभोने वाली बात का भी जिक्र था, जिस पर हंगामा भी मचा. राष्ट्रपति के जरिए संसद में रखे गए मोदी सरकार के इस प्लान में महिलाओं, युवाओं, रक्षा, विदेश, खेती-किसानी की बात थी, तो वहीं विपक्ष के लिए भी संकेत छिपा था. देखें राष्ट्रपति का पूरा अभिभाषण.