Prayagraj: Mahakumbh को लेकर एक बड़ी साजिश का खुलासा, धरा गया Madarse का Maulvi | Crime News | UP

  • 3:49
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Fake Currency Fraud In Prayagraj: महाकुंभ को लेकर एक बड़ी साजिश का खुलासा, धरा गया मदरसे का मौलवी. प्रयागराज का एक मदरसा, अंधेरे में डूबा हुआ मदरसे का एक कमरा,कमरे में मौजूद एक मौलवी,मौलवी के साथ उसके 3 गुर्गे, कुछमशीनें, कंप्यूटर, कागज,और साजिश का एक कारोबार..जिसमें मोहरा थे मदरसे में तालीम लेने वाले बच्चे और निशाने पर था महाकुंभ.लेकिन इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाया जाता है उससे पहले ही पुलिस ने कर साजिश के सूत्रधारों को ठिकाने पर पहुंचा दिया.पूरी कहानी क्या है वो समझिए.प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाना है और इसी के मद्दे मद्देनजर जोर-शोर से इसकी तैयारी भी चल रही है, लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि प्रयागराज के हीं एक मदरसे में नकली नोटों की छपाई चल रही थी, और पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के निशाने पर था महाकुंभ मेला.

संबंधित वीडियो