लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 428 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. बस दो चरण बाकी रह गए हैं. आखिर इस बार वोटरों ने क्या फैसला दिया है, इसको लेकर कसमसाहट दिन बढ़ते बढ़ रही है. 4 जून को आने वाले नतीजों को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं. बीजेपी क्या 370 और 400 पार के अपने टारगेट को हिट कर रही है? क्या पूरब और दक्षिण में वाकई बीजेपी चौंकाने वाले नतीजे ला रही है? सियासी 'चाणक्य' कहे जाने वाले चुनावी रणनीतिकार और बिहार में 'जन सुराज' के अनूठे प्रयोग में लगे प्रशांत किशोर से हमारी एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने विशेष बातचीत में इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की. जानिए इस इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने क्या क्या आकलन किया है.