बीजेपी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जावड़ेकर ने कहा कि पॉजिटिव ऐजेंडे के साथ चुनाव मैदान में हैं. 15 हजार बूथों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 5 जनवरी को होगा, जिन्हें अमित शाह संबोधित करेंगे. उन्होंने CAA के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा का जिम्मा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नागरिकता कानून पर जो हिंसा हुई उसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जिम्मेदार है. हिंसा पर दोनों पार्टी चुप है जबकि तीन जगह हिंसा हुई.' प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'जामिया में कांग्रेस के आसिफ खान और आप नेता अमानतुल्ला पर आरोप है कि जनता को उकसाया, सीलमपुर में कांग्रेस के मतीन अहमद, लाल किले में महमूद पारचा पर हिंसा फैलाने का आरोप है. दोनों पार्टी को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देशभर में भ्रम फैलाया गया कि जैसे मुसलमानों से नागरिकता छीन रहा है. देश की जनता की सूझबूझ अच्छी इसलिए अब वो झूठ को समझ चुकी है.'