नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताए जाने के कमल हासन के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. अब भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पलटवार किया है. साध्वी ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा. प्रज्ञा के इस बयान पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी वाले गोडसे के वंशज हैं. वहीं बीजेपी ने प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ लिया.