एविएशन घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था, सोमवार को वो ईडी के मुख्यालय पहुंचे और उनसे पूरे दिन पूछताछ चलती रही. सोमवार सुबह करीब 11 बजे पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल अपने वकील के साथ खान मार्किट में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनसे मनी लॉड्रिंग के मामले में पूरे दिन पूछताछ चलती रही और उननका बयान दर्ज किया गया. ईडी ने दीपक तलवार के खिलाफ जो चार्जशीट पेश की है उसमें कहा गया है कि दीपक तलवार प्रफुल्ल पटेल का काफी करीबी है और प्रफुल्ल के जरिये ही उसने एयर इंडिया के मुनाफे वाले रूट प्राइवेट एयरलाइन्स को दिलवाने में मदद की जिससे एयर इंडिया को काफी घाटा हुआ, बदले में तलवार को मोटा कमीशन मिला.