आर्यन खान ड्रग्स मामले में अहम भूमिका निभाने वाले प्रभाकर साइल की मौत, उठी जांच की मांग

  • 5:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2022
आर्यन खान ड्रग्‍स मामले में एक शख्‍स की सेल्‍फी काफी वायरल हुई थी. शख्‍स का नाम था किरण गोसावी. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर साइल थे. प्रभाकर सईल की मौत हो गई है. इसे लेकर एनसीपी नेताओं ने जांच की मांग की है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी सोहित मिश्रा.

संबंधित वीडियो