देश में सबसे ज्यादा आलू पैदा करने वाले यूपी के किसान बेहाल हैं, क्योंकि उन्हें लागत से भी बहुत कम दाम मिल रहा है. किसानों ने लाखों टन आलू कोल्ड स्टोरेज में छोड़ दिया है, क्योंकि उसे निकालकर बाजार में बेचना घाटे का सौदा है. करीब साल भर बाद अब कोल्ड स्टोरेज मालिक अगली फसल के लिए अपना कोल्ड स्टोरेज खाली करने के वास्ते आलू सड़कों पर फेंक रहे हैं. देश में पैदा होने वाले कुल आलू का 40 फीसदी यूपी में पैदा होता है. पिछले साल 155 लाख टन आलू पैदा हुआ.