रवीश कुमार का प्राइम टाइम: परीक्षाओं के टलते नतीजे और परेशान छात्र

  • 2:36
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2019
हमें हर दिन सैंकड़ों मेसेज छात्रों के मिलते रहते हैं. ज़्यादातर मैसेज सरकारी परीक्षाओं की परेशानी को लेकर होते हैं.इन्हें पढ़ते हुए दुख भी होता है कि अगर सरकार समय पर इनकी सुनवाई कर दे तो लाखों छात्रों का तनाव कम हो सकता है.परेशानियों को पढ़कर ऐसा नहीं लगता कि किसी भी सरकार के लिए यह इतना मुश्किल काम है.छात्रों और परीक्षाओं की हालत ये है कि समस्या अनगिनत है.बंगाल, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब. हर राज्य से संदेश आते हैं. हर मैसेज से लगता है कि नौजवान मायूस हो चुके हैं. स्टाफ सलेक्शन कमिशन सीजीएल 2017 के छात्र हताश हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट से स्टे भी हट गया है मगर रिज़ल्ट नहीं निकल रहा है.