दिल्ली और एनसीआर की हवा में अब भी जहर घुला हुआ है. आज सुबह प्रदूषण का स्तर कई जगहों पर खतरनाक बना हुआ है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार है. द्वारका, पूसा रोड, रोहिणी, सत्यवती कॉलेज जैसे इलाकों में सबसे ज़्यादा प्रदूषण का स्तर मापा गया है. जनता का कहना है कि उन्हें इस प्रदूषण की वजह से बहुत परेशानी हो रही है और वह अपना काम भी ठीक से नहीं कर पा रही है.