Exit Polls Result 2024: एग्जिट पोल के विश्लेषण को जानने से पहले इसके शब्दों की बारीकियों को समझना बेहद जरूरी है. एग्जिट पोल अंग्रेजी के दो शब्द एग्जिट और पोल से मिलकर बना है. एग्जिट का अर्थ बाहर निकलना होता है और पोल का अर्थ मतदान होता है. एग्जिट पोल किसी भी अन्य पोल से बहुत मिलते-जुलते हैं, सिवाय इसके कि वे तब किए जाते हैं जब लोग चुनाव के दिन मतदान केंद्र से बाहर निकलते हैं और अपने चुने हुए उम्मीदवार के बारे में जानना चाहते हैं। ये ऑनलाइन पोल या ऑफलाइन पोल हो सकते हैं, दोनों ही आधिकारिक नतीजों की भविष्यवाणी करने के प्रयास में आयोजित किए जाते हैं। चूँकि एग्जिट पोल लोगों के वोट डालने के बाद ही आयोजित किए जाते हैं, इसलिए वे जनमत सर्वेक्षणों की तुलना में अधिक विश्वसनीय होते हैं ।