NDTV Khabar

Poll of Exit Polls: तीन राज्‍यों में मुश्किल में बीजेपी, कांग्रेस को हो सकता है फायदा

 Share

राजस्थान, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना- मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें कहीं से बीजेपी के लिए ज्यादा अच्छी खबर नहीं है. एनडीटीवी के पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस प्लस राजस्थान में 112 और बीजेपी को 78 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की राह कठिन नजर आ रही है. बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 43 सीटें मिलती दिख रही हैं. बहुजन समाज पार्टी व उसके सहयोगी दलों को 4 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजदीकी मुकाबला दिख रहा है. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 109 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो कांग्रेस को 110 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीएसपी के खाते में 2 और अन्य के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com