पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में सुदर्शन न्यूज और न्यूज एक्स नेता दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखा रहे हैं. सुदर्शन जहां आप को 40 से 45 सीटें दे रहा है वहीं न्यूज एक्स नेता आम आदमी पार्टी को 53 से 57 सीट दे रहा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटे हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए.