लेह में कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने सेना के अफ़सरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अफ़सरों पर आरोप है कि वो जवानों को पोस्टल बैलेट बांटने के वक़्त किसे वोट देंगे ये सवाल पूछ रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे सेना को चिट्ठी लिखी है. इसके जवाब में सेना ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि ये सेना की छवि धूमिल करने की कोशिश है. पोस्टल बैलेट का मामला ये है कि ज़िला चुनाव अधिकारी एक साथ कई पोस्टल बैलेट सीधे यूनिट हेड को भेजते हैं. यूनिट हेट के सीनियर अधिकारी इसे जवानों के बीच बांटते हैं ताकि वे अपनी मर्जी से जिसे चाहे वोट दे सकें. आरोप यही है कि ज़्यादातर मामलों में सीमित समय के कारण ख़ुद अधिकारी प्रॉक्सी वोट दे रहे हैं.