दिल्ली में शीत लहर से साल के शुरुआती 8 दिनों में ही 44 बेघरों की मौत हुई है. वजह ठंड होगी ऐसा माना जा रहा है. लेकिन इन मौतों पर सियासत शुरू हो गई. कुछ दिन पहले इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जस्टिस दलवीर भंडारी ने दिल्ली के रैन बसेरों का दौरा किया और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ की. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी पीठ थपथपाई और इसे ट्वीट किया, लेकिन इसके कुछ ही घंटे के बाद खबर छपी की इस साल 8 जनवरी तक ठंड से 44 मौतें हुई. इसके फौरन बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा, ठंड से ये मौतें निकम्मे अफसर की वजह से हो रही है.