कच्छतीवु पर राजनीति गरमाई, कच्छतीवु के भारत से श्रीलंका के हाथ जाने की पूरी कहानी

  • 21:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024
पीएम मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों के समूह खासतौर से कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि श्रीलंका एवं तमिलनाडु के बीच सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कच्चाथीवू द्वीप (Katchatheevu  Island) को फालतू बताकर कांग्रेस ने मां भारती का एक अंग काट दिया था. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि बयानबाजी के अलावा, DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है. #Katchatheevu पर सामने आए नए विवरणों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है.

संबंधित वीडियो