बंगाल में कुल लोकसभा सीटें 42 हैं. सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटें है जिसमें जादवपुर, डायमंड हार्बर जैसा हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने आज ये एलान कर दिया है कि बंगाल में बीजेपी का कितना कुछ दांव पर लगा है. बंगाल के बल पर बीजेपी 300 तका आंकड़ा पार करने की उम्मीद लगाए बैठी है. यानी यूपी में नुकसान होगा उसकी भरपाई बंगाल करेगा.