मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के आरोपों पर गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शनिवार को कहा कि वह मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मानहानि (Defamation) का केस करने जा रहे हैं. सिंह ने देशमुख पर वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे परमबीर सिंह के पत्र के आज सामने आने के बाद अनिल देशमुख ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी और मनसुख हिरेन मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता सामने आने के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी सच सामने आता जाएगा.