कर्नाटक के तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. कर्नाटक की तरह ही मध्यप्रदेश में भी सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में मामला कोर्ट में पहुंचा था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर विधानसभा में मत विभाजन में सरकार को हार का सामना करना पड़ा था. इसी तरह के हालत मध्यप्रदेश में भी बन रहे है.