गुरुवार को चुनाव प्रचार में सभी जगह बंगाल छाया रहा. बंगाल में रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया. चुनाव आयोग के इस फ़ैसले की तमाम विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा की है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग ने जो पक्षपाती फ़ैसला किया है, वो लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि बंगाल के चुनाव पर्यवेक्षक चाहते थे कि तुरंत प्रचार को रोका जाए. अगर ऐसा नहीं किया तो क़ानून-व्यवस्था और ख़राब हो सकती है. हालांकि चुनाव आयोग के तीन सदस्यों ने फैसला किया कि आज रात 10 बजे तक अभियान ख़त्म हो. सिर्फ़ चुनाव आयोग के फैसले पर ही नहीं बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर भी जमकर सियासत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति टीएमसी के गुंडों ने तोड़ी है. वहीं ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि प्रतिमाएं तोड़ना बीजेपी की आदत में शामिल है.