यूपी पुलिस के सस्पेंड पुलिस ऑफिसर विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि तिवारी पर विकास दुबे को पुलिस की दबिश जानकारी देने का आरोप है. विनय तिवारी के जानकारी देने के बाद ही विकास दुबे ने 8 पुलिस के जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. विनय तिवारी विकास दुबे के गांव के पुलिस थाने का इंचार्ज. कथित तौर पर विनय तिवारी ने विकास दुबे के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों को प्रभावित करने की कोशिश की थी. विकास से संबंध होने के चलते विनय तिवारी को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.ठीक इन्हीं आरोपी के चलते थाने के एक और सब इंस्पेक्टर केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है.