ड्रग्स तस्कर के घर छापा मारने गई पुलिस टीम की हुई पिटाई, दरोगा घायल

  • 3:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2019
पंजाब पुलिस के तीन जवानों को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. इन तीनों जवानों पर भीड़ द्वारा पीटे जा रहे अपने सहयोगी की मदद न करने का आरोप है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि वर्दी पहनने वाले फोर्स का इस तरह का 'कायराना' व्यवहार स्वीकार नहीं होगा. सीएम ने यह पोस्ट पुलिसवाले की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लिखी थी. वायरल हुए वीडियो में दिख रहा था कि किस तरह से ड्रग्स तस्कर के घर पर रेड करने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला किया. घर पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस टीम के साथ गए जवान को पकड़ लिया है और उसकी पिटाई कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अपने साथी की पिटाई होता देखने के बाद भी टीम के अन्य सदस्य उसके बचाव के लिए सामने नहीं आए.

संबंधित वीडियो