दक्षिण कश्मीर के वाहीबुग इलाक़े में संदिग्ध आतंकियों ने कल एक पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी.शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर इम्तियाज़ अहमद मीर छुट्टी लेकर अपनी निजी कार से अपने माता-पिता से मिलने अपने घर सोंटाबुग जा रहे थे.तभी आतंकियों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी. फ़िलहाल वो पुलिस विभाग के CID विंग में तैनात थे.