प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना की डिज़ाइन और फंडिंग पर फिर सवाल उठने लगा हैं। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस योजना के तहत इस साल उनके लिए दूसरा गांव गोद लेना संभव नहीं होगा क्योंकि योजना की डिज़ाइन में खामियां हैं और विकास के काम को बड़े स्तर पर लागू करने के लिए अलग से फंड की ज़रूरत होगी।