प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी में पुस्तक 'थिरुक्कुरल' के टोक पिसिन अनुवाद का किया विमोचन | Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पापुआ न्यू गिनी के समकक्ष जेम्स मारापे के साथ सोमवार को टोक पिसिन भाषा में तमिल क्लासिक 'थिरुक्कुरल' का विमोचन किया, ताकि भारतीय विचार और संस्कृति को इस दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत राष्ट्र के लोगों के करीब लाया जा सके. 

संबंधित वीडियो