PM Oath Ceremony: 9 और 10 जून को धारा 144 लागू रहेगी, New Delhi में ये सड़कें रहेंगी बंद

Delhi Security: तीसरी बार एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। कल 9 जून को रफी मार्ग से होते हुए मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग ,विजय चौक का पूरा इलाका और नई दिल्ली के कई इलाके दिल्ली पुलिस अपने कंट्रोल में ले लेगी। 2 बजे से इन इलाकों में कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं जा पाएगी. हजारों सुरक्षाकर्मी ,पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे. वहीं दिल्ली में ये सड़कें रहेंगी बंद, सिर्फ VIP के लिए रास्ते साफ़ 

संबंधित वीडियो