ससंद भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में बीजेपी सांसदों की कार्यशाला के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को कड़ी मेहनत करने और अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर लगातार ध्यान देने को कहा है. सांसदों की कार्यशाला में गुरुमंत्र देते हुए पीएम ने सांसदों से कार्यकर्ताओं की बातें सुनने को भी कहा. पीएम ने कहा बीजेपी का स्वाभाविक विस्तार हुआ है कृत्रिम ढंग से नहीं. इस दौरान पीएम मोदी खुद सांसदों के बीच जाकर बैठे. इससे पहले सुबह उन्होंने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया.