चक्रवाती तूफान 'अम्फन' से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुई भारी तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. पीएम ने बाद में हवाई सर्वेक्षण कर अम्फन से हुई तबाही से राज्य में हुए नुकसान का जायजा लिया, इस अवसर पर सीएम भी उनके साथ थीं. हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रभावित इलाकों के ज्यादातर स्थान पानी से घिरे नजर आ रहे थे. तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम समीक्षा बैठक भी करेंगे.