बीजेपी संसदीय दल की बैठक में रोस्टर ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले मंत्रियों पर पीएम मोदी काफी सख्त दिखे. उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐसे मंत्रियों के नाम उन्हें शाम तक बता दिए जाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सांसद राजनीति से हटकर भी करें काम. मौजूदा जल संकट के लिए भी काम करना चाहिए. सांसद अपने इलाके के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं पर बात करें. सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कोई एक अनूठा काम करें. उन्हें जिला प्रशासन के साथ मिलकर भी काम करना चाहिए." पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को सामाजिक कार्यों के साथ-साथ जानवरों की बीमारियों पर भी काम करना चाहिए. पीएम मोदी ने साथ ही टीबी, कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों पर मिशन मोड में काम करने का आग्रह किया है.