केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर ओडिशा के कटक में शनिवार को पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार का जमकर तारीफ की तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पहुंच गई है और हम लोगों का विश्वास भी लगातार जीत रहे हैं.