प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को भी एम्पॉवर करना जरूरी है. मैं जानता हूं कि जैसे ही इंस्टीट्यूशंस को एम्पॉवर करने की बात आती है, उसके साथ ही एक और शब्द चला आ रहा है, वह शब्द ऑटोनॉमी है. ऑटोनॉमी को लेकर देश में दो तरह के मत बने हैं. एक कहता है, सब कुछ सरकारी नियंत्रण से, पूरी सख्ती से चलना चाहिए, तो दूसरा कहता है कि सभी संस्थानों को बाय डिफॉल्ट ऑटोनॉमी मिलनी चाहिए.'