प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'टीकाकरण के अलावा आज एक और बड़े फैसले से मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं. पिछले साल कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की थी. इस वर्ष भी मई और जून के लिए भी इस योजना का विस्तार किया गया. सरकार ने फैसला किया है कि अब इस योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा.'