प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 41 कोयला खदानों की व्यावसायिक नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की. लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जो देश कोल रिजर्व के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश हो, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर हो, वो देश कोल का एक्सपोर्ट नहीं करता बल्कि वो देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोल इम्पोर्टर हैं. कोल आयात करता है. आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है, भारत आयात पर निर्भरता कम करेगा. आज हम जिसका आयात करते हैं, उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे. आज कोयला खदानों में वाणिज्यिक खनन के जरिए हम कोयला क्षेत्र को दशकों के लॉकडाउन से बाहर निकाल रहे हैं.'