हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. इस आखिरी दौर में कांग्रेस और बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को लेकर यहां जितना उत्साह देख रहा हूं, वह पहले कभी नहीं देखा. यह एकतरफा कॉन्टेस्ट है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ऐसे डॉक्टर थे जिन्होंने बीमारी बताई, इलाज नहीं बताया. आधार की वजह से 57 हजार करोड़ रुपये की चोरी रुकी.